अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के बाद सिर अलग फेंका- इलाके में सुरक्षा....

आसपास के प्रमुख लोगों को इस बाबत दी गई जानकारी के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।;

Update: 2025-02-23 07:47 GMT

गुरुग्राम। असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर कॉलोनी के पार्क में लगी संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर अटैक करते हुए सिर के हिस्से को दूर फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही लोगों में भारी रोष उत्पन्न हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों द्वारा मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात करते हुए तोड़फोड़ करने वालों की धरपकड़ के लिए दौड़ धूप शुरू कर दी गई है।

गुरुग्राम के कांकरोली गांव में अंबेडकर कॉलोनी के पार्क में लगी संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने हमला कर तोड़ दिया है।

मूर्ति का सिर वाला हिस्सा दूर पडा मिलने से दलित समाज के लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है। संविधान निर्माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का उस समय पता चला जब रविवार की सवेरे नगर निगम के कर्मचारी पार्क में साफ सफाई करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति को खंडित हुआ पाया।

आसपास के प्रमुख लोगों को इस बाबत दी गई जानकारी के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। सूचना मिलते ही खेडकी दौला थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। इस घटना पर विरोध जताते हुए समाज के प्रमुख लोगों ने डिमांड की है कि अगर 2 दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News