बम से उड़ाने की धमकी के बाद रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट- GRP व RPF....

हाई अलर्ट डिक्लेअर करते हुए जीआरपी एवं आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस की भी तैनाती की गई है।

Update: 2024-11-08 07:21 GMT

अलीगढ़। चौकी इंचार्ज को रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट डिक्लेअर करते हुए जीआरपी एवं आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस की भी तैनाती की गई है।

शुक्रवार को अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए भमोला चौकी इंचार्ज को मैसेज भेजा गया है। मामले की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दिए जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

चौकी इंचार्ज से सूचना मिलने के बाद फोर्स को अलर्ट करते हुए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के साथ आगरा और अलीगढ़ की सिविल पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है।

रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के हर बिंदु पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं जो स्टेशन पर आने जाने वाले तथा आसपास घूमने वाले लोगों पर पहली नजर रख रहे हैं। चौकी इंचार्ज के मुताबिक उन्हें इलाके में रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी है कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की योजना तैयार कर रहे हैं।

यह जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज को तलाश किए जाने के बावजूद आरोपी हाथ नहीं लग सके हैं, जिसके बाद फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है और हर एक पॉइंट पर पैनी नजर रखी जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News