प्रशासन ने लगाई होली मिलन समारोह पर रोक
जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मंत्रणा करने के बाद यह फैसला लिया गया कि बढ़ते कोरोनावायरस को रोकने के लिए होली मिलन समारोह पर रोक रहेगी
लखीसराय। बढ़ते कोरोनावायरस को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मंत्रणा करने के बाद यह फैसला लिया गया कि बढ़ते कोरोनावायरस को रोकने के लिए होली मिलन समारोह पर रोक रहेगी।
डीएम संजय कुमार सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ एक मीटिंग ली है। जिसमें यह अहम फैसला लिया गया है। बैठक में एसपी सुशील कुमार के अलावा जिले के सभी छोटे बड़े अधिकारी मौजूद रहे। जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया। उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर होली मिलन का समारोह आयोजन नहीं होगा। इस पर कड़ी पाबंदी रहेगी। सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन कतई नहीं होगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही साथ लोगों से भी अपील है कि वह भी मास्क लगाए सैनिटाइजर का प्रयोग करें एवं उचित दूरी बनाकर रखें ताकि हम कोरोना पर विजय पा सके।