एक्शन में प्रशासन- अब इस बस्ती पर चलेगा बाबा का बुलडोजर

तकरीबन 20 साल पहले बनी यह बस्ती छावनी परिषद के अंतर्गत आती है।

Update: 2024-09-16 06:11 GMT

लखनऊ। एक्शन में आई छावनी परिषद द्वारा अकबरनगर के बाद अब रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर बनी बस्ती पर बुलडोजर की कार्यवाही की जाएगी। तकरीबन 20 साल पहले बनी यह बस्ती छावनी परिषद के अंतर्गत आती है।

राजधानी लखनऊ में वर्ष 2015 की 4 दिसंबर को जारी किए गए आदेशों पर अमल करने का अब तकरीबन 9 साल बाद समय आया है, तकरीबन 20 साल पहले राजधानी के रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर तकरीबन 0.247 एकड़ में बनी बस्ती पर अब छावनी परिषद की ओर से बुलडोजर चलाया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।

छावनी परिषद के सीईओ अभिषेक राठौर ने इस मामले को लेकर इसी महीने की 5 सितंबर को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को चिट्ठी भेज कर इस बस्ती में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान देने की बात कही है।

12 सितंबर को हुई लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया था जिसमें परीक्षण के बाद वहां के लोगों को बसंत कुंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान देने का फैसला लिया गया। इसके चलते अब बस्ती पर बुलडोजर चलना पूरी तरह से निश्चित माना जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News