संभल हिंसा को लेकर बोले ADG- जिनके हाथों में थे पत्थर उन्हें नहीं....
एडीजी ने कहा है कि हिंसा के दौरान के सीसीटीवी पुलिस द्वारा लगातार चेक किया जा रहे हैं।
संभल। अदालत के आदेश पर हो रहे शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की घटना को लेकर एडीजी ने दो टूक कहा है कि हिंसा के दौरान जिन हाथों में पत्थर थे उन व्यक्तियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
शहर की शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के हालातों को सामान्य बनाने में लगे हुए प्रशासन द्वारा फूंक फूंक कर कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके चलते शहर के बाजार में खुलने लगे हैं।
उधर हिंसा की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन भी हिंसा की घटना में शामिल लोगों को ऐसा सबक सिखाने की कोशिश में लगा है कि वह इस तरह की घटना दोबारा से अंजाम देते हुए शहर की शांति और अमन को खराब नहीं कर सके।
एडीजी रमित शर्मा समेत अन्य सीनियर अफसर अभी तक भी संभल में डेरा डाले हुए हैं। एडीजी ने कहा है कि हिंसा के दौरान के सीसीटीवी पुलिस द्वारा लगातार चेक किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि हिंसा की घटना के दौरान जिन लोगों के भी हाथ में पत्थर थे उन्हें किसी भी दशा में छोड़ नहीं जाएगा। उधर जिला अधिकारी की ओर से शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल की खुली बिक्री नहीं की जाए। इस बीच मंगलवार की देर शाम हिंसा में मारे गए चारों युवकों के परिवार की ओर से भी पुलिस के पास पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।