आतंकवादियों पर कार्रवाई होगी: सिन्हा

मनोज सिन्हा ने इस हमले के दौरान शहीद हुए पीएसओ को श्रद्धांजलि व्यक्त करने के बाद यह बात कही।

Update: 2020-10-07 15:10 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गंदेरबल इलाके में एक नेता पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मनोज सिन्हा ने इस हमले के दौरान शहीद हुए पीएसओ को श्रद्धांजलि व्यक्त करने के बाद यह बात कही।

आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलाम कादिर पर हमला किया था जिन्हें बचाने के दौरान उनके निजी सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद अल्ताफ घायल हो गये थे जिनकी एसकेआईएमएस में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।

मनोज सिन्हा ने हमले की तीखी निंदा करते हुए कहा कि यह कायरतापूर्ण घटना है और इसे अंजाम देने वाले सभी लोगों के खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहीद पीएसओ के परिजनों के प्रति सहाुनभूति व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद के परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News