माता वैष्णो देवी मार्ग पर हादसा भरभराकर गिरे बड़े बड़े पत्थर- कई...

पत्थरों की चपेट में आकर जख्मी हुए कई श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2024-09-02 09:52 GMT

श्रीनगर। कटरा में माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुए बड़े हादसे में लैंडस्लाइड की वजह से बड़े-बड़े पत्थर भरभराकर गिरने लगे। जिस समय लैंड स्लाइड में पत्थर गिरने की यह घटना हुई उस वक्त श्रद्धालु मार्ग से होते हुए मां भगवती के दर्शन को जा रहे थे। पत्थरों की चपेट में आकर जख्मी हुए कई श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुए बड़े हादसे में भूस्खलन से बड़े-बड़े पत्थर भरभराकर गिर गए हैं, जिस समय लैंड स्लाइड की वजह से पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने की यह घटना हुई है उसे। वक्त अनेक श्रद्धालु रास्ते से होते हुए मां भगवती के दर्शन के लिए मंदिर में जा रहे थे। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और मंदिर जा रहे श्रद्धालु अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग पड़े।

हादसा होने की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए प्रभावित हुए लोगों को मलबे से निकालकर ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल भेजना शुरू कर दिया है। आपदा प्रबंधन की टीम रास्ते पर गिरे पत्थरों को हटाकर रास्ते को सुचारु करने का काम कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News