हाईवे पर हादसा- महाकुंभ जा रही स्कॉर्पियो की बस से टक्कर- कई मरे
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ में संगम स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार बस के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए चार अन्य यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के मैहर में सवेरे के समय नेशनल हाईवे- 30 पर एक बार फिर से हुए हादसे में भोपाल से चलकर प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने जा रहे साथ श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो की बस के साथ पीछे से टक्कर हो गई।
हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। तीन यात्री गंभीर रूप से घायल थे, जबकि एक अन्य श्रद्धालु को मामूली चोटे आई थी।
पुलिस ने पहले तो घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत के चलते रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसा होने के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।