हाईवे पर हादसा- कार के उड़े परखच्चे- 4 लोगों की मौत, कई घायल
तकरीबन आधा दर्जन लोगों को लेकर जा रही कार हाईवे पर जा रहे ट्रक से जाकर भिड गई।;
पटना। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए बड़े हादसे में ट्रक की टक्कर से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को रामनवमी के दिन बिहार के बक्सर जनपद में हुए हादसे में ट्रक के साथ हुई टक्कर में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं।
यह हादसा बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ जब तकरीबन आधा दर्जन लोगों को लेकर जा रही कार हाईवे पर जा रहे ट्रक से जाकर भिड गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार से बाहर निकल गए तीन लोगों को एंबुलेंस की सहायता से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर होना बताई गई है।
इस हादसे में मौत का निवाला बन प्रमोद सिंह, बंटी कुमार, पप्पू सिंह और सोनू कुमार के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।