रेलवे स्टेशन के पास हादसा- बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे- अनाज से...
इस हादसे से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है और रेल गाड़ियां अपने समय के मुताबिक चल रही है।
सहारनपुर। अनाज लादकर ले जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतर गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ है जब अनाज लदी यह मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से चलकर मेरठ की तरफ जा रही थी।
सहारनपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया है, पंजाब के गुरु हर सहाय से चलकर मेरठ की तरफ अनाज लादकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारी तुरंत ही राहत टीमों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास माल गाड़ियों के आने जाने के लिए बने अलग ट्रैक पर देर रात मालगाड़ी पंजाब के फिरोजपुर के गुरु हर सहाय से अनाज लेकर मेरठ की तरफ जाने के लिए निकली थी।
जैसे ही यह मालगाड़ी सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो मालगाड़ी के दो डब्बे में बेपटरी हो गए। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी जानवर माल का नुकसान नहीं हुआ है। बेपटरी हुए डिब्बों को ट्रैक पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस हादसे से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है और रेल गाड़ियां अपने समय के मुताबिक चल रही है।