श्री राम शोभायात्रा में हादसा- झंडा लेकर आगे चल रहे युवक की ऐसे हुई मौत
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
फतेहपुर। अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में झंडा लेकर आगे चल रहे 41 वर्षीय युवक की हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मटिहा गांव में बुधवार को अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्री राम शोभा यात्रा निकाली गई थी। शोभा यात्रा में सबसे आगे हाथ में झंडा लेकर चल रहे 41 वर्षीय चेतन सिंह ऊपर से होकर गुजर रहे हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गए।
जगरूप विश्वकर्मा के घर के पास हुए इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे चेतन सिंह को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य के अनुसार गांव के रहने वाले शुभम यादव, बंसीलाल, बृजेश कुमार तिवारी, राजकुमार और रामकिशोर ने घटना की बाबत लिखित शिकायत दर्ज कराई है।