कोहरे में हादसा- दो बाइकों के बीच टक्कर में एक की मौत एक गंभीर

जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कर उसे ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।;

Update: 2025-01-06 10:59 GMT

अमेठी। कोहरे की वजह से दरपीपुर गांव के पास हुए हादसे में सड़क पर दौड़ रही दो बाइकों के बीच आपस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए दूसरे युवक को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दरपीपुर गांव के पास हुए हादसे में दो बाईकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने से मौके पर अफरा तफरी फैल गई।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दोनों युवकों को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कर उसे ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय भूपेंद्र मिश्रा पुत्र सुंदर मिश्रा के रूप में हुई है जो प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का रहने वाला था।Full View

Tags:    

Similar News