रेलवे फाटक पर हुआ हादसा- एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई JCB के उड़े परखच्चे
नीचे लोगों ने देखा कि जेसीबी मशीन के कलपुर्जे कबाड़े के तौर पर ट्रैक पर इधर-उधर बिखरी हुई पड़ी थी।
चंदौली। टर्मिनल के पास स्थित विकासनगर रेलवे फाटक के पास वाराणसी से चलकर मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी मशीन से टकरा गई। ट्रेन की टक्कर लगते ही जेसीबी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस दौरान हुई जोरदार आवाज को सुनकर दहशत से घबराए लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। जेसीबी चालक को चिंता जनक हालात के बीच हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। रविवार को चंदौली के पीडीडीयू टर्मिनल के विकास नगर रेलवे फाटक के पास हुए हादसे में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के जेसीबी से टकरा जाने के बाद मशीन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं।
वाराणसी से चलकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जा रही ट्रेन के जेसीबी के साथ टकराने की आवाज सुनते ही दहशत में आए आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। अचानक हुए इस हादसे से बुरी तरह घबराए ट्रेन यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और अंदर बैठे यात्री ट्रेन के रुकते ही रेलगाड़ी से नीचे उतर आए।
नीचे लोगों ने देखा कि जेसीबी मशीन के कलपुर्जे कबाड़े के तौर पर ट्रैक पर इधर-उधर बिखरी हुई पड़ी थी। इस हादसे में घायल हुए जेसीबी चालक को सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया। जहां गंभीर हालत के चलते जेसीबी चालक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए जेसीबी चालक की हालत अत्यंत नाजुक होना बताई जा रही है।