सड़क निर्माण के दौरान हादसा- डंपर की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Update: 2024-06-05 11:14 GMT

चंदौली। डंपर की चपेट में आने से सड़क निर्माण का कार्य कर रहे दो मजदूरों की मौत होने के बाद डंपर चालक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बुधवार को हुए एक बड़े सड़क हादसे में सड़क निर्माण के काम में लगे दो मजदूरों की डंपर की चपेट में आने से जान चली गई है। ऐपको कंपनी द्वारा चंदौली से लेकर चहनिया तीरगांवा कराये जा रहे हाईवे निर्माण के काम में बिहार के गया जनपद के रहने वाले मजदूर भुरुआ थाना क्षेत्र के बिरहिमा गांव का रहने वाला राजू मांझी पुत्र अवतार तथा ग्राम बुधवाचक का रहने वाला कांग्रेस माझी सड़क निर्माण के काम में लगे हुए थे।

सड़क निर्माण के काम में लगे दोनों मजदूर जब बुधवार की सवेरे सड़क डालने के लिए लक्ष्मणगढ़ में प्लास्टिक बिछा रहे थे तो इसी दौरान सड़क निर्माण के काम में लगा डंपर का चालक अपनी गाड़ी को बैक करने लगा। इस दौरान दोनों मजदूर बैक किया जा रहे डंपर की चपेट में आ गए । बुरी तरह से घायल होने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा हुआ देखकर डंपर का चालक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूर दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News