बॉयलर फटने से हादसा- टायर फैक्ट्री में ब्लास्ट से दो की मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।

Update: 2024-02-27 05:42 GMT

मेरठ। टायर गलाने वाली फैक्ट्री के बॉयलर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए दो अन्य मजदूरों को गंभीर हालत के चलते नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है। बॉयलर फटने के हादसे के बाद चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।

मंगलवार को मेरठ जनपद के इंचोली थाना क्षेत्र के बना गांव में दुर्गा टायर्स नामक टायर गलाने की फैक्ट्री में सवेरे के समय रोजाना की तरह मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री का बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया। ब्लास्ट की आवाज को सुनकर सवेरे के समय अपनी दिनचर्या शुरू करने में लोग बुरी तरह से घबरा गए। भाग दौड़ करते हुए ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और फैक्ट्री में फटे बॉयलर की चपेट में आकर जख्मी हुए लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।

इस हादसे में मवाना थाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव के रहने वाले शंकर और परवीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल हुए दो अन्य मजदूरों को गंगानगर के दिव्य ज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उधर ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके द्वारा फैक्ट्री को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। क्योंकि फैक्ट्री के कारण आसपास के इलाके में काफी प्रदूषण होता है। लेकिन प्रशासन की ओर से गांव वालों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसका नतीजा आज हुए बड़े हादसे के रूप में सामने आया है।

Tags:    

Similar News