फोन पर बकी गालियां- एसडीएम को धमकियां देकर मोबाइल किया बंद

व्यक्ति ने काल पर ही एसडीएम के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी और धमकियां देते हुए फोन काट दिया।

Update: 2024-07-11 04:34 GMT

सहारनपुर। मोबाइल कॉल के माध्यम से एसडीएम के साथ गाली गलौज करते हुए आरोपी ने धमकियां देकर अपने मोबाइल को बंद कर लिया है। एसडीएम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनपद सहारनपुर की नकुड तहसील में तैनात एसडीएम संगीता राघव के सीयूजी नंबर पर सोमवार की देर शाम एक मोबाइल कॉल आई थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी हरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति को लेकर एसडीएम से किसी काम की सिफारिश की थी। इस दौरान जब एसडीएम ने कॉल करने वाले व्यक्ति को उसका काम करने से मना कर दिया तो हमलावर हुए व्यक्ति ने काल पर ही एसडीएम के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी और धमकियां देते हुए फोन काट दिया।

मंगलवार की सवेरे एक बार फिर से इसी नंबर से एसडीएम नकुड के पास कॉल की गई और आरोपी ने दोबारा एसडीएम को धमकियां देने के बाद अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर लिया। ट्रूकॉलर पर की गई जांच में फोन करने वाले व्यक्ति का नाम संजय सिंह आ रहा है और वह देवरिया का रहने वाला है।

एसडीएम की ओर से थाने में दी गई तहरीर की बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीएम की तहरीर पर धारा 352, 351/3, 121/1, 224 तथा धारा 79 के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News