भावी सभासद प्रत्याशी के निजी दफ्तर में बन रहे आधार कार्ड- वसूले जा रहे.

नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 40 से भावी सभासद कैंडिडेट के निजी दफ्तर में लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।

Update: 2023-01-23 10:44 GMT

हापुड़। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 40 से भावी सभासद कैंडिडेट के निजी दफ्तर में लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। मगर आरोप है कि इसके लिए पैसों की वसूली की जा रही है, जबकि सरकार की ओर से आधार कार्ड निशुल्क बनाने की व्यवस्था की गई है।

शहर के वार्ड नंबर 40 से नगर पालिका परिषद के लिए सभासद पद की भावी उम्मीदवार खुशनूद सैफी के दफ्तर में रविवार को छुट्टी के दिन बाकायदा शिविर लगाकर 5 साल से लेकर अन्य उम्र तक के लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। परंतु लोगों का आरोप है कि आधार कार्ड बनाने की एवज में लोगों से शुल्क की वसूली की जा रही है।

100 रुपए से लेकर इससे अधिक तक आधार कार्ड बनाने के पैसे लिए जा रहे हैं। शहर के अनेक लोगों ने अवैध रूप से की जा रही इस शुल्क वसूली पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि सरकार की ओर से जब आधार कार्ड निशुल्क बनाने की व्यवस्था की गई है तो भावी सभासद कैंडिडेट के दफ्तर में बनाए जा रहे आधार कार्ड की एवज में किस आधार पर शुल्क की वसूली की जा रही है। सरकार की ओर से केवल आधार की अपडेटिंग के लिए शुल्क की व्यवस्था की गई है। उधर निवर्तमान सभासद हाजी अयूब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बाबत कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन जब वार्ड के लोग मेरे पास मोहर लगवाने के लिए आए तो मुझे भावी सभासद प्रत्याशी के दफ्तर में आधार कार्ड बनाए जाने का पता चला। आधार कार्ड बनाने की एवज में की जा रही इस वसूली को लेकर अब लोगों ने जिला प्रशासन से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।

Tags:    

Similar News