बिन ब्याही मां से शादी करेगा युवक- नहीं की तो हुक्का पानी बंद
युवक ने बिन ब्याही मां के साथ शादी नहीं की तो समाज में उसका और परिजनों का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा।
मेरठ। अवैध संबंधों के चलते अपनी प्रेमिका को प्रेग्नेंट कर प्रसव पीड़ा के बाद उसे बिन ब्याही मां बनाने वाले युवक को अब उसी के साथ शादी करनी होगी। यदि युवक ने बिन ब्याही मां के साथ शादी नहीं की तो समाज में उसका और परिजनों का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा। पंचायत के इस फैसले के बाद युवक और उसके परिजनों ने बिन ब्याही मां के साथ शादी करने की हामी भरी है। एक महीने बाद अब दोनों का निकाह कराया जाएगा।
दरअसल मेट्रो सिटी मेरठ की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती का रेलवे रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले पड़ोसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी का झांसा देते हुए युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। परिजनों की ओर से जब युवती की शादी किए जाने की बात चलाई गई तो लड़की ने खुद के गर्भवती होने की जानकारी दी। इस बात का पता चलते ही युवक के घर पहुंचे युवती के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले को लेकर जब पंचायत बैठी तो दोनों पक्षों ने शादी के लिए अपनी सहमति जता दी। इस बीच मंगलवार को युवती ने दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया तो युवक एवं उसके परिजनों ने बिन ब्याही मां के साथ शादी से इंकार कर दिया।
इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई और मारपीट हो गई। मामला रेलवे रोड थाने तक पहुंच गया। इसी बीच सक्रिय हुए दोनों पक्षों की ओर से दोबारा पंचायत बुलाई गई, जिसमें फैसला हुआ कि 1 महीने बाद युवक बिन ब्याही मां के साथ शादी करेगा। यदि उसने एक महीने बाद बिन ब्याही मां के साथ शादी नहीं की तो उसका एवं परिजनों का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा और उन्हें बस्ती छोड़कर भी जाना पड़ेगा।