मजार में घुसे युवक ने लगाई आग- मचा हड़कंप- पुलिस को सौंपा युवक

आग की लपटे उठती देख पहुंचे आसपास के लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।;

Update: 2025-01-03 10:52 GMT

बिजनौर। मजार के भीतर घुसे युवक ने वहां पर रखे सामान को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मजार में घुसे युवक को बाहर निकाला और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।

जनपद बिजनौर के हल्दौर थाने के सामने स्थित हजरत शेख गयासुद्दीन सुल्तान शाह की मजार में अंजाम दी गई घटना के अंतर्गत मजार के भीतर घुस युवक ने वहां पर रखे सामान को आग के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि मजार में घुसे युवक ने वहां पर रखी मिली चादर वह अन्य सामान के साथ कपड़ों में भी आग लगा दी। आग की लपटे उठती देख पहुंचे आसपास के लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस में युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। शुक्रवार को एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया है कि दरगाह से पकड़ा गया नाबालिक मंदबुद्धि और नेपाली प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने बताया है कि शीतलहरी ठंड में आग तापने के उद्देश्य से मजार में घुसे युवक ने वहां पर रखे मिले सामान और कपड़ों में आग लगा दी थी। सवेरे के समय जब मजार के मूतवल्ली वहां पर पहुंचे तो उन्होंने आसपास के लोगों को इकट्ठा करने के बाद उनकी मदद से युवक को बाहर निकाला।Full View

Tags:    

Similar News