फल विक्रेताओं को मेले में ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा- 13 लोगों की मौत
जबकि 15 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
बेंगलुरु। मेले में फल बेचने जा रहे लोगों को लेकर जा रहा ट्रक साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी तकरीबन 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जबकि 15 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया है कि बुधवार को दो दर्जन से भी ज्यादा फल विक्रेता येल्लापुरा मेले में फल बेचने के लिए जा रहे थे। सबनूर से चलकर येल्लापुरा मेले में जा रहा ट्रक जब सबनूर- हुबली मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था, तभी जंगल में दूसरी गाड़ी को साइड देने के प्रयास में अनियंत्रित हुआ ट्रक बाई ओर चला गया तथा वह तकरीबन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी जिसके चलते खाई में गिरे तकरीबन 13 लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 15 अन्य लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जिनमें दो लोगों की हालत ज्यादा चिंताजनक बताई जा रही है।