आंधी की मार से बेहाल होकर गिरा पेड़ ले गया दो महिलाओं की जान
जबकि दूसरी महिला ने देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
भोपाल। तेज धूप से बेहाल कर रही गर्मी दिन और रात दोनों को तपाकर पब्लिक की परीक्षा ले रही है। इस गर्मी से राहत दिलाने के लिये रामनगर इलाके में तेज रफ्तार के साथ आई आंधी की मार से बेहाल हुआ पीपल का पेड़ भरभराकर नीचे आ गिरा। भारी भरकम पेड़ की चपेट में आने से 20 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। गंभीर चोट लगने की वजह से तकरीबन एक दर्जन लोगों को मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरी महिला ने देर रात दम तोड़ दिया है।
मध्य प्रदेश में पड रही तेज धूप दिन और रात दोनों को बुरी तरह तपाते हुए पब्लिक की परीक्षा लेने में लगी हुई है। मंगलवार की देर रात अचानक चली आंधी से जब लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलती दिखाई दी तो इस दौरान मांडल के रामनगर इलाके में आंधी की मार से बहाल हुआ पीपल का पेड़ पर भरभराकर नीचे आ गिरा। भारी भरकम पेड़ की चपेट में आने से 20 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए।
देर रात हुए इस हादसे में गंभीर चोट खाये 10 लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है। आंधी से हुए हादसे की चपेट में आई एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरी महिला ने देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उधर आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक प्रेमेंद्र कुमार ने बताया है कि 8 एवं 9 मई को हीट वेव चलने का अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि कुछ जिलों में बादल दिखाई देंगे और आंधी भी अपना कहर बरपाएगी।