खाना बनाकर लौट रहे 3 युवकों की तेज रफ्तार गाड़ी ले गई जान-ड्राइवर की..
हादसे में बाइक सवार तीनों युवक घटना स्थल पर अपनी जान गंवा बैठे हैं।;
बुलंदशहर। शादी समारोह में हलवाई का काम समाप्त करके बाइक पर सवार होकर लौट रहे तीन युवकों की बाइक में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक घटना स्थल पर अपनी जान गंवा बैठे हैं। पुलिस हादसा करके फरार हुए ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
शुक्रवार को बुलंदशहर के गांव दस्तूरा के रहने वाले 24 वर्षीय रिंकू 28 वर्षीय सचिन तथा सीकरी गांव का रहने वाला 18 वर्षीय डब्बू गौतम बुद्ध नगर के थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव थिरथली में आयोजित एक शादी समारोह में हवाई का काम समाप्त करने के बाद वापस लौट रहे थे।
काकोड गांव के पास पप्पू प्रधान की दूध की डेयरी के सामने पहुंचते ही पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवकों की पूरी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवकों की मौके पर की जान चली गई।
हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों का पंचनामा भरा और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया है कि हादसे की बाबत मृतक युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना करने वाली कार का नंबर मिल गया है, जिसके आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।