यूनिवर्सिटी में चल रही क्लास के दौरान निकले सांप ने मचाया हड़कंप

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एसी में विराजमान सांप को पकड़कर अपने साथ ले गई।

Update: 2024-09-20 10:26 GMT

नोएडा। यूनिवर्सिटी के भीतर चल रही क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं में उसे समय बुरी तरह से हड़कंप मच गया जब एसी में घुसा सांप बाहर निकल आया। सूचना पर पहुंची की वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा और उसे सुरक्षित ले जाकर छोड़ दिया।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर छात्र-छात्राओं की चल रही क्लास में सांप निकलने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी दिल्ली से सटी मेट्रो सिटी नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक प्रोफेसर यूनिवर्सिटी के क्लास रूम में छात्र-छात्राओं को अपने विषय से संबंधित व्याख्यान दे रहे थे। इसी दौरान क्लास रूम में लगे एसी में पता नहीं कब से अपना कब्जा जमा कर बैठा सांप ग्रिल से अचानक बाहर निकल आया। एसी से निकले सांप को देखकर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं में बुरी तरह से भगदड़ मच गई।

इस दौरान किसी साहसी छात्र ने एसी के भीतर से सांप निकलने की घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांप निकालने के बाद वन विभाग की टीम को मामले की सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एसी में विराजमान सांप को पकड़कर अपने साथ ले गई।

Tags:    

Similar News