ईश्वर के नाम पर पैसे मांग रहे व्यक्ति को अजगर ने ऐसे सुला दिया मौत...
गले में पड़े अजगर ने हेमंत को उस समय तक नहीं छोड़ा, जब तक उसका शरीर शांत नहीं हो गया।;
जमशेदपुर। अजगर सांप को गले में लटका कर ईश्वर के नाम पर पैसे मांग रहे व्यक्ति की यह हरकत सांप को सहन नहीं हुई, जिसके चलते गले में पड़े अजगर ने गला घोट कर व्यक्ति को मार डाला। अस्पताल ले जाएं गये व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक पटमदा के रपचा गांव का रहने वाला हेमंत जमशेदपुर के डिमना रोड में हीरा होटल के पास अपने गले में अजगर को डालकर लोगों से ईश्वर के नाम पर पैसे मांग रहा था।
इसी दौरान अजगर ने अचानक अपने शरीर को सिकोड़ना शुरू कर दिया, जिससे गले में पड़े अजगर की वजह से हेमंत सिंह को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
लगातार अजगर द्वारा सिकोडे जा रहे शरीर से हेमंत सिंह का दम घुटने लगा और तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। गले में पड़े अजगर ने हेमंत को उस समय तक नहीं छोड़ा, जब तक उसका शरीर शांत नहीं हो गया। अजगर के गला छोड़कर हटने के बाद मौके पर जमा हुए लोग हेमंत सिंह को स्थानीय एमजीएम हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत डिक्लेयर कर दिया है।