पॉलिटेक्निक चौराहे पर चलती स्कूटी में लगी आग- लपटों में बुरी तरह....
फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ी की मदद से स्कूटी में लगी आग पर काबू पा लिया।;
लखनऊ। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्कूटी में आग लग गई। धुआं उठते हुए देख उसे चल रहा युवक स्कूटी को सड़क पर ही छोड़ कर दूर भाग गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तकरीबन 20 मिनट की मशक्कत के बाद स्कूटी में लगी आग पर काबू पा लिया है।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे पर तकरीबन 11:00 बजे हुई आग लगने की घटना में सड़क पर जा रही स्कूटी में आग लग गई।
स्कूटी से निकल रहे धुएं को देखते ही दहशत में आए स्कूटी सवार ने किसी तरह स्कूटी को वहीं छोड़कर दूर भागते हुए अपनी जान बचाई।
सड़क पर जल रही स्कूटी को देखकर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ी की मदद से स्कूटी में लगी आग पर काबू पा लिया।