केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग- आसपास के कारखानों में दहशत व्याप्त
आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
मुंबई। केमिकल फैक्ट्री के भीतर लगी आग ने आसपास के कारखानों में भारी दहशत पैदा कर दी है। आग के विस्तार को रोकने और आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
मंगलवार को नवी मुंबई इलाके में स्थित नव भारत इंडस्ट्रियल केमिकल कंपनी में किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से पुलिस और फायर विभाग को आग लगने के इस हादसे की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की पांच गाड़ियों को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाने के प्रयासों में लग गए।
बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री के भीतर आग लगने की यह घटना हुई है, उस कंपनी के आसपास कई अन्य रासायनिक कंपनियां है, जहां तक इस आग के फैलने का डर लोगों को बुरी तरह से सता रहा है। हालांकि आग में किसी के फंसने या घायल होने की अभी खबर नहीं है, लेकिन आग के विकराल रूप को देखकर आसपास की फैक्ट्री में भी दहशत पसरी हुई है।