शादी नही होने से आहत शख्स ट्रेन के सामने लेटा- ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान
रो-रो कर सुनाये गए उसके दुखड़े को सुनकर ड्राइवर भी आश्चर्य चकित रह गया।;
इटावा। तकरीबन आधी जिंदगी गुजर जाने के बावजूद शादी नहीं होने से आहत व्यक्ति ट्रेन के सामने जाकर लेट गया। ड्राइवर की जैसे ही ट्रैक पर लेटे व्यक्ति पर निगाह पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और ट्रैक पर पड़े शख्स को उठाया। रो-रो कर सुनाये गए उसके दुखड़े को सुनकर ड्राइवर भी आश्चर्य चकित रह गया।
इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग की अपलाइन पर रविवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे 45 वर्षीय राममिलन ट्रैक पर लेटा हुआ था। इसी दौरान सुपरफास्ट महानंदा एक्सप्रेस ट्रेक पर दौड़ती हुई दिखाई दी।
लोको पायलट ने दूर से पटरी पर लेटे राममिलन को देख लिया और होरन बजाकर उसे ट्रैक से हटना हटने की हिदायत दी। लेकिन ट्रेन के नजदीक आने के बावजूद राममिलन ट्रैक पर ही लेटा रहा।
ऐसे हालातो में सूझबूझ से काम लेते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए रेलगाड़ी को रोककर उसकी जान बचाई। हालांकि इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन के रुकते रुकते भी राममिलन ट्रेन के इंजन की चपेट में आकर घायल हो गया।
लोको पायलट, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने राहगीरों की सहायता से ट्रेन के नीचे पड़े राममिलन को जख्मी हालत में बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ समय बाद डॉक्टरों ने राममिलन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
राममिलन ने इस दौरान अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि परिजनों ने अभी तक उसकी शादी नहीं की है, जिसके चलते वह घर में अकेला रहता है और पूरी पूरी रात उसे नींद नहीं आती है।