रेलवे पुल पर फोटो शूट करा रहे पति पत्नी की संकट में जान- लगाई खाई....

गंभीर हालत के चलते राहुल को जोधपुर के लिए रेफर किया गया है।

Update: 2024-07-14 05:27 GMT

जयपुर। सैर-सपाटे की यादगार बनाए रखने के लिए रेलवे पुल पर फोटोशूट करा रहे पति-पत्नी को ट्रेन से जान बचाने के लिए 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगानी पड़ी। इस हादसे में घायल हुए पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से जख्मी हुए पति को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

दरअसल पाली जनपद के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालो की पिपलिया का रहने वाला 22 वर्षीय राहुल मेवाड़ा अपनी 20 वर्षीय पत्नी जाह्नवी के साथ बाइक पर सवार होकर गौरमघाट घूमने के लिए गया था। इस दौरान जाह्नवी की बहन और बहनोई भी गोरम घाट पहुंच गए।

मौज मस्ती के लिए गोरम घाट पहुंचे पति-पत्नी इस सैर-सपाटे को यादगार बनाए रखने के लिए मीटर गेज ट्रेन के हेरिटेज पुल पर पहुंच गए और वहां पर दोनों अपने फोटो शूट कराने लगे। इसी दौरान अचानक से पुल पर ट्रेन आ गई, जिससे पति-पत्नी बुरी तरह से घबरा गए और वह अपनी जान बचाने के लिए 90 फीट गहरी खाई में कूद गए।

इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले उसी ट्रेन, जिससे बचने के लिए वह खाई में कूदे थे, से पहले फौलाद रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां से एंबुलेंस के माध्यम से पति-पत्नी मारवाड़ जंक्शन और फिर सोजत सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते राहुल को जोधपुर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई है और पत्नी जानवी के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है।

Tags:    

Similar News