राजधानी की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग- दमकल की 26 गाड़ियां....
मौके पर पहुंचे फायर फाइटर कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में स्थित कपड़ा फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मची हुई है। आग लगने की सूचना पर दो दर्जन से अधिक आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर भीषण रूप अख्तियार कर चुकी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
रविवार को राजधानी दिल्ली के बक्कर वाला इलाके में राजीव रतन के आवास के पास स्थित कपड़ा फैक्ट्री में आग लग जाने से आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में स्थित कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया है कि आग लगने की यह घटना रविवार की सवेरे तकरीबन 6:55 पर हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर 26 दमकल गाड़ियों को फायरफाइटर के साथ भेजा गया है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।