रॉन्ग साइड में दौड़ रही कर टेंपो से भिड़ी- एक की मौत, पांच गंभीर

घायल हुए दो बच्चों समेत पांच लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Update: 2025-01-04 11:30 GMT

सिद्धार्थ नगर। यातायात के नियमों को ठेंगे पर रखते हुए रॉन्ग साइड में दौड़ कार ने टेंपो में टक्कर मार दी, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। घायल हुए दो बच्चों समेत पांच लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ककरही घाट के पास हुए हादसे में रॉन्ग साइड से चलकर दौड़ती हुई आ रही कार सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई।

हादसा होते ही टेंपो के सड़क पर पलटने से उसमें बैठे लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। दौड़ धूप करते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

एक्सीडेंट के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टेंपो चालक के मुताबिक वह नौगढ़ से सवारियां लेकर बांसी जा रहा था। टेंपो में सवार 45 वर्षीय बालकृष्ण पांडे की मौके पर ही मौत हो गई है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए दो बच्चों एक महिला तथा टेंपो ड्राइवर एवं एक अन्य व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News