रिपेयरिंग के लिए बगीचे में खड़ी कार में लगी आग- धूं धूं करके हुई खाक

फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

Update: 2024-11-15 11:17 GMT

सिद्धार्थ नगर। भट्टे की बराबर में स्थित बगीचे में खड़ी की गई कार अचानक से धूं धूं करके जलने लगी। गाड़ी के बराबर में अन्य गाड़ियां भी खड़ी हुई थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल करके सूचना दी। फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज तहसील रोड से बडोला गैस गोदाम को जाने वाले रास्ते पर स्थित भटटे की बराबर में बगीचे में खड़ी कार अचानक से धूं धूं करके जलने लगी। मिस्त्री कमाल ने बनगांव बरेली निवासी दो लड़कों पर गाड़ी को जलाने का आरोप लगाते हुए बताया है कि गाड़ी का इंजन खराब होने की वजह से गाड़ी मरम्मत के लिए उसके गेराज में आई थी। गेराज में जगह नहीं होने की वजह से गाड़ी को बगीचे में खड़ी कर दिया गया था। जिसके चलते गाड़ी में आग लगा दी।

उधर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया है कि गाड़ी में आग लगने का मामला उनके संज्ञान में है, उन्होंने बताया है कि रास्ते की बराबर में कई गाड़ियां पिछले कई दिनों से खराब खड़ी हुई है। मामले की जांच की जा रही है, राह में आते-जाते किसी ने बीड़ी या सिगरेट फेंकने से कार में आग लग गई है।Full View

Tags:    

Similar News