पुलिस मुठभेड़ के दौरान शराब का जखीरा बरामद

जनपद पुलिस ने चैकिंग के दौरान चांदपुर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।

Update: 2021-03-16 11:38 GMT

बिजनौर। जनपद बिजनौर पुलिस ने चैकिंग के दौरान चांदपुर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। करीब 10 लाख रुपए कीमत की शराब के अलावा शराब बनाने के उपकरण तथा तमंचा व जिंदा कारतूस और कार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब के खिलाफ यह चांदपुर थाना प्रभारी पंकज तोमर की दूसरी बड़ी कार्यवाही है।

Full View

दरअसल, एसपी डा.धर्मवीर के आदेशों पर चांदपुर थाना प्रभारी पंकज तोमर ने शराब माफियाओं पर अपना शिकंजा कस दिया है। पुलिस व स्वाट टीम को उस समय बड़ी कामयाबी मिल गई जब मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चौधरी चरण सिंह चौक पर ईको गाड़ी को जांच पडताल के लिये रोका गया। तलाशी लिये जाने पर कार के अंदर से पुलिस टीम को अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। थाना प्रभारी पंकज तोमर ने शराब माफियाओं पर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी कमर तोड़ दी है।

एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह शराब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तस्करी कर जनपद में आपूर्ति किये जाने के लिए लाई जा रही थी, जो मुखबिर की सूचना पर पकड़ ली गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस ने 89 पेटी अवैध शराब देशी, अपमिश्रित शराब के 4005 पव्वे, 105 पव्वे देशी शराब जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है,10 लीटर की चार प्लास्टिक कैन, एक ईको कार बने अधबने पव्वे, एक तमंचा जिंदा कारतूस और शराब बनाने के उपकरण सहित तीन शराब माफियाओं अरविंद, जाबिर, नीटू को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी भी है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर इन्हें जेल भेज रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब शराब आपूर्ति का आर्डर देने वालों का पता लगाकर उनकी भी धरपकड करेगी।

रिपोर्ट- मौ0 आरिफ़ बिजनौर




 




 




 




 


Tags:    

Similar News