पुरी दर्शन को जा रहे UP के तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी- 4 लोगों...

सड़क किनारे बनी तकरीबन 20 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई है।

Update: 2024-09-28 12:55 GMT

बालेश्वर। भुवनेश्वरनाथ, कोणार्क एवं जगन्नाथ पुरी के दर्शन पूजन करके वापिस आ रहे उत्तर प्रदेश के 57 श्रद्धालुओं से भरी बस नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में जाकर गिर गई। इस दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए 33 तीर्थ यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को उड़ीसा के बालेश्वर जनपद के जलेश्वर में नेशनल हाईवे पर हुए एक बड़े हादसे में भुवनेश्वर नाथ, कोणार्क एवं जगन्नाथ पुरी की यात्रा करके वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के 57 श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी तकरीबन 20 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई है।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए खाई में बस के साथ गिरे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

इस दौरान चार श्रद्धालुओं की मौत हुई मिली है, मरने वालों में सिद्धार्थनगर इटवा के रहने वाले राम प्रसाद व संतराम, बलरामपुर के गोरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी राजेश कुमार मिश्रा और बैलहंसा गांव की रहने वाली कमला देवी शामिल है।

इस हादसे में घायल हुए 33 श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News