महाकुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत- मौके पर चीख पुकार
पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बस को सड़क से हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।;
इटावा। राजधानी दिल्ली से चल कर प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए 40 श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बृहस्पतिवार को देश की राजधानी दिल्ली से यात्रियों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ में जा रही प्राइवेट बस जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के महेबा के पास पहुंचने पर एक ट्रक के साथ टकरा गई।
हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। पैसेंजर के शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। बस में सवार 56 यात्रियों में से 40 लोग घायल हुए मिले हैं।
पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल चार श्रद्धालुओं को पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बस को सड़क से हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।