हाईवे पर ट्रॉले से टकराई यात्रियों से भरी बस- ड्राइवर समेत तीन की मौत

जिनमें से 17 लोगों को गंभीर हालत के चलते जयपुर रैफर किया गया है।

Update: 2024-10-23 05:48 GMT

नई दिल्ली। जयपुर- दिल्ली हाईवे पर हुए बड़े हादसे में सत्संग में शामिल होने जा रहे लोगों को लेकर जा रही स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। टक्कर होते ही बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए 40 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को राजस्थान के अजमेर से राधा स्वामी सत्संग से जुड़े लोगों को लेकर दिल्ली जयपुर हाईवे से होते दिल्ली जा रही बस कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर हुए हादसे आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों के माध्यम से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर जमा हुए लोगों की सहायता से बाद में फंसे लोगों को बाहर निकाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्लीपर बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ड्राइवर अपने ट्राले को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जगह-जगह उसकी गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कराई है।

हादसे के समय बस के भीतर 49 लोग सवार थे। इस हादसे में अलवर की रहने वाली माया, ब्यावर की रहने वाली सुनीता साहू और जयपुर के रहने वाले बस ड्राइवर विशाल शर्मा की मौत हो गई है। घायल हुए बाकी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से 17 लोगों को गंभीर हालत के चलते जयपुर रैफर किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News