अंबाजी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी- चार लोगों की मौत

बस में सवार श्रद्धालु अंबाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वापस लौट रहे थे।;

Update: 2024-10-07 07:44 GMT

पालनपुर। अंबाजी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के पलट जाने से मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई है। इस हादसे में बस सवार चार लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए तकरीबन 35 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

सोमवार को गुजरात के बनासकांठा जनपद में हुए एक बड़े हादसे में चार तीर्थ यात्रियों की जान चली गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ है जब खेड़ा जनपद के कठलाल जा रही 50 श्रद्धालुओं से भरी यह बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार श्रद्धालु अंबाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वापस लौट रहे थे।

दांता पुलिस थाने के एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अंबाजी मंदिर से लौटते समय बस जिस वक्त पहाड़ी सड़क पर थी तभी त्रिसुलिया घाट पर चालक ने बस के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते अनियंत्रित हुई बस पलटा खा गई।

बस के पलटते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की ओर से दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधीक्षक अक्षय राज ने बताया है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। 25 यात्रियों को मामूली चोट आई है, जबकि नो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News