सवारियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी- 20 लोगों की मौत- दो दर्जन
शोर शराबे को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
नई दिल्ली। काराकोरम मार्ग से होते हुए रावलपिंडी से चलकर जा रही बस रास्ते में अनियंत्रित होने के बाद गहरी खाई में जाकर गिर गई है। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए तकरीबन दो दर्जन लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
बुधवार को पाकिस्तान के गिलगित बलिस्टान में हुए एक बड़े हादसे में 43 यात्रियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद घनी गहरी खाई में जाकर गिर गई है। यह हादसा डायमर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर उस समय हुआ है, जब रावलपिंडी से 43 यात्रियों को लेकर हुंजा जा रही यह बस अनियंत्रित होकर घनी गहरी खाई में जा गिरी।
बस के खाई में गिरते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार बच गई। सवारियों के शोर शराबे को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
राहत टीमों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बस के साथ खाई में गिरे लोगों को बाहर निकलवाया, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी थी। जख्मी हुए 21 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।