बारिश की मार से बेहाल 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी- पानी की टंकी धंसी

दौसा में पानी की टंकी जमीन में धंसने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है।

Update: 2024-08-09 11:17 GMT

जयपुर। पूर्वी हिस्सों में पूरी तरीके से सक्रिय हो चुके मानसून की वजह से लगातार जारी बारिश का दौर अब पब्लिक के ऊपर कहर बनकर टूटने लगा है। अजमेर में बारिश की मार से बहाल हुई एक तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई है। दौसा में पानी की टंकी जमीन में धंसने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है।

शुक्रवार को राजस्थान के पूर्वी हिस्से में पूरी तरह से सक्रिय हो चुके मानसून की वजह से भरतपुर, करौली, धौलपुर, जयपुर, अलवर तथा दौसा जनपद में लगातार बारिश हो रही है।


तेज बारिश की वजह से करौली के पांचना बांध में एक बार फिर से पानी आना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से तीन गेट खोल दिए गए हैं।

जयपुर शहर एवं आसपास के इलाके में सवेरे से हो रही हल्की बरसात के बीच अजमेर में एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर जमीन पर गिर गई है। गनीमत इस बात की रही है कि तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने की इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

उधर दौसा के किला सागर में जलदाय विभाग की पानी की टंकी ढह गई है, यहां पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं, जिसकी मार पानी की टंकी को सहन नहीं हो सकी है।

Tags:    

Similar News