रिश्वतखोरी मामले में गिरी गाज- एक्सईएन, SDO और जेई सहित 7 निलम्बित
एमडी अमित किशोर द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध की गई कार्रवाई की यूपी सरकार में काबीन ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तारीफ की।
आगरा। किसान से रिश्वत लेने के मामले में दक्षिणांचल विद्युत वितरगण निगम के चार इंजीनियरों और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलम्बित कर दिया है। विजिलेंस टीम ने जूनियर इंजीनियरों को मेरठ की विजिलेंस कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें कारागार भेज दिया गया।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अमित किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि इरादतनगर के गांव मितिहा के निवासी किसान मनोज त्यागी की शिकायत पर निगम के दो जूनियर इंजीनियरों सौरभ और ह्दय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके पश्चात उनके द्वारा उन्हें निलम्बित कर दिया गया। उनके साथ ही फतेहाबाद इलाके के अधिशासी अभियंता प्रभाकर सिंह तथा एसडीओ प्रवीण सिंह को निलम्बित कर दिया गया। उनके द्वारा पुलिस विभाग से फरार चल रहे विजिलेंस के दो दरोगा रजनेश सिंह व बिजेन्द्र सिंह और मुख्य आरक्षी सोनू प्रताप को भी निलम्बित कर दिया गया है।
एमडी अमित किशोर ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी रिश्वत मांगे तो वह उनसे सीधा शिकायत करंे। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे।
एमडी अमित किशोर द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध की गई कार्रवाई की यूपी सरकार में काबीन ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तारीफ की।