12 साल की लड़की से 63 साल के मजहबी नेता ने रचाई शादी- मचा बवाल
पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू करते हुए फिलहाल बच्ची को उसकी मां के संरक्षण में दे दिया है।
नई दिल्ली। 63 साल के मजहबी नेता द्वारा 12 साल की बच्ची के साथ शादी रचाये जाने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। बेमेल शादी को लेकर मजे घमासान को शांत करने के लिए आगे आई पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू करते हुए फिलहाल बच्ची को उसकी मां के संरक्षण में दे दिया है।
दरअसल अफ्रीकी देश घाना की राजधानी अकरा के नुंगुआ इलाके के एक आध्यात्मिक एक नेता ने इसी शनिवार को 12 साल की बच्ची के साथ शादी रचा ली है। इलाके के प्रभावशाली नेता की शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।
घाना में शादी करने की न्यूनतम उम्र 18 साल है, इसके बावजूद मजहबी नेता द्वारा 12 साल की बच्ची के साथ शादी करने का मामला सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। दोनों के विवाह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें लड़की ने सफेद पोशाक और बुजुर्ग दूल्हे ने मैचिंग ड्रेस पहनी है। लड़की के परिजनों ने बच्ची को अपने पति की सेवा करने की सलाह दी है, साथ ही आकर्षक बनने के लिए परफ्यूम समेत कई चीजे भेंट की है।
विवाद शुरू होते ही हरकत में आई पुलिस ने बच्ची को रेस्क्यू करते हुए फिलहाल उसे उसकी मां के संरक्षण में दे दिया है। हालांकि घाना सरकार की ओर से अभी तक इस विवादास्पद शादी को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है।