4 रन बनाने के चक्कर में गिर गए 5 विकेट- फिर भी झेलनी पड़ी हार
परिणाम स्वरूप 4 रनों के लिए 5 विकेट गंवाने वाली टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
नई दिल्ली। आमतौर पर कहा जाता है कि क्रिकेट में जिस समय तक आखिरी गेंद नहीं गिर जाती, उस समय तक जीत हार का फैसला नहीं होता। आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन बनाने के चक्कर में धड़ाधड़ पांच विकेट तो गिर गए लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं हो सका। परिणाम स्वरूप 4 रनों के लिए 5 विकेट गंवाने वाली टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
दरअसल आस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिलाओं की घरेलू क्रिकेट सीरीज के फाइनल में साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया की टीमों का आमना सामना हो रहा था। मुकाबला शनिवार को होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर खेला गया था।
आखिरी ओवर में साउथ ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं को जीत हासिल करने के लिए केवल 4 रन बनाने थे और उसके पास 5 विकेट बाकी बचे हुए थे। ऐसे हालातों में साउथ आस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी।
लेकिन 4 रन बनाने के चक्कर में उसके 5 विकेट गिर गए, परंतु तमाम कोशिशों के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया। परिणाम स्वरूप तस्मानिया की महिला क्रिकेट टीम 1 रन से इस मुकाबले को जीतकर विजेता बन गई।