भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत- अभी तक 7 लोगों की मौत- रेस्कयू जारी
शनिवार से ही निरंतर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक महिला को बचा लिया गया है।
सूरत। भरभराकर नीचे गिरी पांच मंजिला इमारत के मलबे से अभी तक 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक महिला को बचा लिया गया है, जबकि 7 लोगों के शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार की दोपहर पांच मंजिला इमारत के रहने के मामले में अभी तक कोहराम मचा हुआ है। रेस्क्यू अभियान चला रही एसडीआरएफ एवं एनडीआरफ की टीमों द्वारा अभी तक भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत के मलबे के भीतर से सात लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। कई लोगों के अभी तक भी मलबे में दबे होने की आशंका है। शनिवार से ही निरंतर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक महिला को बचा लिया गया है।
रविवार की सवेरे सूरत नगर निगम की फायर एंड एमरजैंसी सर्विसेज के कंट्रोल रूम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर 3:55 पर 5 मंजिला इमारत के रहने की जानकारी मिली थी। इमारत का साइज देखकर सूरत के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी बसंत पारीक ने ब्रिगेड- 4 को मौके पर भेजा था। जिसमें 80 फायरमैन एवं 20 फायर ऑफिसर के साथ नगर निगम की सभी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान कड़ी मेहनत के बाद एक महिला को जिंदा बचा लिया गया है।