संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पर 5 दिन का ब्रेक- अगर दर्शन...

देश-विदेश से होली खेलने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा एवं वृंदावन में पहुंचे हैं।;

Update: 2025-03-09 11:01 GMT

मथुरा। संत प्रेमानंद महाराज की ओर से रोजाना तड़के निकाली जाने वाली पदयात्रा पर 5 दिन का ब्रेक लग गया है। आश्रम की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया है कि अगर श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं तो 5 दिनों तक नहीं आए।

रविवार को श्री हित राधा केली कुंज आश्रम की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 10 मार्च से लेकर 14 मार्च तक होली के त्यौहार को देखते हुए संत प्रेमानंद महाराज द्वारा अगले 5 दिनों तक पद यात्रा नहीं निकाली जाएगी।

आश्रम की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई अपील में कहा गया है कि अगर वह संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन आ रहे हैं तो 10 मार्च से लेकर 14 मार्च तक नहीं आए।

उल्लेखनीय है कि मथुरा एवं वृंदावन में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और देश-विदेश से होली खेलने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा एवं वृंदावन में पहुंचे हैं।

भगवान कृष्ण की जन्म और कर्म स्थली मथुरा एवं वृंदावन में भीड़ बढ़ने से कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो तथा प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य पर किसी तरह का असर नहीं पड़े इसे देखते हुए आश्रम प्रबंधन की ओर से पदयात्रा स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News