बादल फटने से आई प्रलय में 45 लोग बहे- 13 लोगों की मौत

एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है।

Update: 2024-08-08 04:48 GMT

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में हुई बादल फटने की घटना में 45 लोग बाढ़ के पानी में बह गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ द्वारा अभी तक 13 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, एक व्यक्ति अभी भी लापता है।

हिमाचल प्रदेश में समेज बागी पुल के पास हुई बादल फटने की घटना के बाद आई पानी की बाढ़ में 45 लोग बह गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।

बृहस्पतिवार की सवेरे तक पानी में बहे 13 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति अभी तक लापता होना बताया जा रहा है। एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है।

हिमाचल के समेज में इससे पहले 1 अगस्त की रात भी बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें 36 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से तीन लोगों के शव सुन्नी डैम से बरामद किए गए थे। जबकि 33 लोग अभी तक भी लापता होना बताए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News