बांदीपोरा में हो रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जमकर मुकाबला कर आतंकी को ठिकाने लगा दिया है।

Update: 2024-06-17 05:38 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जमकर मुकाबला करते हुए एक आतंकी को ढेर करते हुए ठिकाने लगा दिया है। इलाके में अभी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिनकी तलाश के लिए सुरक्षा बल ऑपरेशन चलाने में जुटे हुए हैं।

सोमवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की उस समय मुठभेड़ हो गई, जब अरागाम के जंगलों में सुरक्षा बलों को फायरिंग होने की आवाज सुनाई दी।     इसके बाद सजग हुई सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आतंकियों की तलाश शुरू की गई। सोमवार की सवेरे आतंकवादियों के करीब तक जा पहुंचे सुरक्षा बलों एवं सेना के जवानों पर वहां पर छिपे आतंकियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के सामने लोहा लेते हुए एक आतंकी को गोलियों से भूनकर मार गिराया है, जिसकी लाश अभी तक जंगलों में पड़ी हुई है। ड्रोन के माध्यम से आतंकवादी के मारे जाने का पता चला है, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों को अभी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिसके चलते सर्च ऑपरेशन अभी तक जारी है। 


Full View


Tags:    

Similar News