छत ढहने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत- मचा कोहराम
एक घर की छत ढहने से दो नाबालिगों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी।;
नांदयाल। जिले में शुक्रवार को एक घर की छत ढहने से दो नाबालिगों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार तड़के चगलमरी मंडल के चिन्ना वंगाली गांव में हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान 45 वर्षीय गुरु शेखर रेड्डी, उनकी 38 वर्षीय पत्नी दस्तगीरम्मा और उनकी बेटियों 16 वर्षीय पवित्रा और 10 वर्षीय गुरुलक्ष्मी के रूप में की गयी है।