हिंसा के बाद 2 दिन का कर्फ्यू- इंटरनेट व स्कूल बंद- पैरामिलिट्री तैनात

हरियाणा में हुई हिंसा और बवाल के बाद बने तनाव के मद्देनजर नूंह में 2 दिन के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

Update: 2023-08-01 05:09 GMT

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हरियाणा में हुई हिंसा और बवाल के बाद बने तनाव के मद्देनजर नूंह में 2 दिन के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। किसी भी तरह के हालातों पर काबू पाने के लिए समूचे इलाके में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को व्यापक दिशानिर्देश दिए गए हैं। धारा 144 लागू करते हुए इंटरनेट के अलावा कई जिलों में स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है।


मंगलवार को हरियाणा के नूंह एवं मेवात के बाद गुरुग्राम तक फैली हिंसा के मद्देनजर इन तीनों ही जनपदों के अलावा पलवल, रेवाड़ी और फरीदाबाद समेत राज्य के 5 जनपदों में धारा 144 लागू करते हुए किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के मद्देनजर इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। 1 अगस्त नूंह, फरीदाबाद और पलवल में सभी शिक्षण संस्थानों कोचिंग सेंटर तथा स्कूल कालेजों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं में रद्द कर दी गई है। 1 एवं 2 अगस्त को होने वाली यह परीक्षाएं अब अगले दिनों नया टाइम टेबल जारी कर संपन्न कराई जाएगी। डीसी प्रशांत पंवार ने आज सवेरे अमन और शांति की बहाली को लेकर सर्व समाज की बैठक बुलाई गई है।Full View

Tags:    

Similar News