पिकअप वाहन पलटने से 12 खिलाड़ी हुए घायल- मचा हड़कंप

खिलाड़ियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया।;

Update: 2024-12-14 07:58 GMT

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शनिवार को पिकअप वाहन पलटने से 12 से अधिक खिलाड़ी घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 20 खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के लिए एक पिकअप में सवार होकर विशालपुर से मितगई जा रहे थे। इसी दौरान विजयनगर चौकी क्षेत्र के चाकी लावा मोड में ट्रक से साइड लेते समय पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में 12 से अधिक खिलाड़ी बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद विजयनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सभी घायलों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां कुछ खिलाड़ियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया।Full View

Tags:    

Similar News