दो यात्री बसों की टक्कर में 10 घायल- अफरा तफरी का माहौल
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आज दो निजी यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर में 10 यात्री घायल हो गए।;
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आज दो निजी यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर में 10 यात्री घायल हो गए।
सेंधवा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कमल सिंह चौहान ने बताया कि बालसमुद स्थित एकीकृत जांच चौकी की सेंट्रल लाइन में आमने-सामने हुई टक्कर के चलते एक बस चालक समेत 10 यात्री घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को जुलवानिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीन को बड़वानी रेफर किया गया है। एक दुपहिया वाहन चालक को बचाने के प्रयास में दोनों बसें आमने-सामने से टकरा गईं। एक बस खरगोन से महाराष्ट्र के धूलिया जबकि दूसरी महाराष्ट्र के मुंबई से इंदौर लौट रही थी।