भिवंडी हादसा: मृतकों की संख्या 20 हुई, बचाव कार्य जारी

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और ठाणे, क्षेत्रीय आपदा प्रबंध प्रकोष्ठ का बचाव अभियान जारी है।

Update: 2020-09-22 09:11 GMT

मुबंई। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में सोमवार तड़के ढही एक बहु-मंजिला इमारत के ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और ठाणे, क्षेत्रीय आपदा प्रबंध प्रकोष्ठ का बचाव अभियान जारी है।

मृतकों में आठ बच्चे दो से चौदह वर्ष के बीच के हैं। भिवंडी निजामपुर सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएनसीएमसी) के अधिकारियों के अनुसार मलबे में लगभग बीस से पच्चीस लोगों के फंसे होने की आशंका है।

बीएनसीएमसी के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पाल्सुले ने कहा, "स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार मलबे के अंदर कम से कम 20-25 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। हमारे संज्ञान में यह भी आया कि बिजली करघा चलाने वाले कुछ श्रमिक ग्राउंड फ्लोर पर सोए हुए थे।"

भिवंडी की 36 साल पुरानी जिलानी इमारत सोमवार तड़के सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर ढह गयी थी। इसमें कुल 40 फ्लैट थे और लगभग 150 व्यक्ति रहते थे। हादसे के वक्त 62 लोगों के फंसे की आशंका जताई गयी थी।

वार्ता

Tags:    

Similar News